IOCL Recruitment 2024-25: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में गैर कार्यकारी पदों पर भर्ती
IOCL Recruitment 2024-25: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइओसीएल में नॉन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसके लिए 14 ट्रेड पर्यावर्ती निकल गई है इसके फॉर्म 21 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे क्या क्वालिफिकेशन रहेगी क्या एज लिमिट है कितनी सैलरी मिलेगी सिलेक्शन प्रक्रिया क्या रहेगी इसके बारे में हमने पूरे डिटेल से इस आर्टिकल में बताया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और समझे उसके बाद फॉर्म भरे
IOCL Recruitment full details 2024-25 :
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने नों एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकाली गई है यह भारती 467 पदों पर होनी है जिसमें ट्रेड वाइस यह भर्ती निकाली गई है इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरे जाएंगे यह अलग-अलग डिविजनों पर भर्ती निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशल साइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने से पहले आपको पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा उसके बाद पढ़ कर समझना होगा उसके बाद फॉर्म को भरें
IOCL post details 2024-25 :
IOCL में पोस्टों का विवरण निम्नलिखित दिया गया है
Post Name Total Posts:
- Junior Engineer Assistant-IV (Production) 198
- Junior Engineer Assistant-IV (P&U) 33
- Junior Engineer Assistant-IV (P&U-O&M) 22
- Junior Engineer Assistant-IV (Electrical) 25
- Junior Engineer Assistant-IV (Mechanical) 50
- Junior Engineer Assistant-IV (Instrumentation) 25
- Junior Quality Control Analyst-IV 21
- Junior Engineer Assistant-IV (Fire & Safety) 27
- IOCL non executive data:
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गैर कार्यकारी का नोटिफिकेशन 16 जुलाई 2024 को जारी हुआ था और उसके फॉर्म ऑनलाइन स्टार्ट होने शुरू हुए थे 22 जुलाई और उसके फॉर्म ऑनलाइन बंद होने की जो लास्ट डेट है वह 21 अगस्त 2024 है
IOCL non executive online form fees:
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के गैर कार्यकारी पदों पर भारती के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी वालों के लिए ₹300 है एससी एसटी दिव्यांग बालों के लिए फॉर्म भरने का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा
IOCL non executive age limit :
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के गैर कार्यकारी पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 26 साल रखी गई है आरक्षित वर्ग वालों के लिए सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी
IOCL non executive qualification:
आइओसीएल में गैर कार्यकारी के पदों के लिए 10th और डिप्लोमा आईटीआई वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं
IOCL non executive Salection process:
आइओसीएल में चयन प्रक्रिया निम्नलिखित आधार पर होगी आपका सबसे पहले डीबीटी होगा उसके बाद शारीरिक परीक्षण होगा उसके बाद चिकित्सा परीक्षण होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा
IOCL non executive online form process :
आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल साइट पर जाना होगा उसके बाद यहां पर करियर का ऑप्शन दिया गया उसे पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म खुल जाएगा उसको बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको फॉर्म खुलेगा फॉर्म को सही से भरें उसके बाद आप पूछे गए मैं डाक्यूमेंट्स अपलोड करें उसके बाद फॉर्म को फीस को भरकर फॉर्म को सबमिट करते हैं
Notification Download - Click Here
Apply online. - Click Here