Business ideas - ना दुकान, ना मशीन, घर से ₹40000 महीने की कमाई, इन्वेस्टमेंट 2 लाख
Low investment high profit best small business ideas 2025:यह बिजनेस आइडिया कई लोगों को पसंद आ सकता है। इसमें ना तो किसी डिग्री डिप्लोमा की जरूरत है और ना ही कोई स्टोर रूम या मशीन चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी कोई खतरा नहीं है। आप अपने घर के से ₹40000 महीने की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं। अधिकतम इन्वेस्टमेंट ₹400000 के लग भग होगा।
Best business opportunity ideas for beginners 2025
कुछ ऐसे प्रोजेक्ट होते हैं जिनकी जरूरत हर रोज नहीं पड़ती परंतु जब कभी इनकी जरूरत होती है, तब इनकी मांग काफी बढ़ जाता है। आप इस प्रकार के सभी प्रोडेक्ट को किराए पर देकर भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल, फेसबुक मार्केटप्लेस, गूगल बिजनेस सहित इंटरनेट की सारी चीजें आपके सपोर्ट के लिए तैयार है। आजकल तो हर किसी के पास व्हाट्सएप ग्रुप भी होता है। लोग आपको फोन पर आर्डर कर सकते हैं। व्हाट्सएप वीडियो के जरिए प्रोडक्ट को दिखाया जा सकता है। 10% लोग जो प्रोडक्ट अपनी आंखों से देखना चाहते हैं उन्हें आप आपने घर पर बुला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम एक कुछ नाम दे रहे हैं। ताकि अपने क्षेत्र के अनुसार आप देख कर बिजनेश कर सकें
EQUIPMENT LIST FOR RENTAL 2025
Portable air conditioner- कभी घर में कोई नया मेहमान आ जाता है। उसके लिए यदि पोर्टेबल एयर कंडीशनर मिल जाए तो कोई भी किराए पर लेने के लिए तैयार हो जाएगा।
Electric Griddle- यदि घर में एक छोटी सी पार्टी करनी है तो इसे किराए पर लोग ले सकते हैं ।
Electric fondue set- यह भी घर की छोटी सी पार्टी में चटपटा स्वाद बना देता है।
Food dehydrator- अपनी सेहत के प्रति संवेदनशील लोगों को साल भर में दो-चार बार इसकी जरूरत पड़ती है।
Electric mini fridge- जब घर में कोई बड़ा इवेंट होने वाला होता है और कुछ मेहमान दो-चार दिन पहले आ जाते हैं तब एक एक्स्ट्रा फ्रिज की जरूरत होती है।
Electric foot massager- इसकी कभी-कभी जरूरत पड़ती है और इसके लिए कोई खरीदना पसंद नहीं करता। लोग किराए पर लेने की सोचते हैं ।
Electric blood pressure monitor- इसकी जरूरत भी रोज नहीं पड़ती लेकिन जब पड़ती है तो कोई किराया नहीं पूछता।
Electric glucose meter- जब डॉक्टर बोल देता है कि बस खतरा आने ही वाला है। तब कुछ दिन के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।
Electric pulse oximeter- यदि यह उपकरण मिल जाए तो परिवार के किसी सदस्य को ऑब्जरवेशन में ICU ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Electric air freshener- घर में छोटी मोटी पार्टी हो तो, कुछ तो लग्जरी चाहिए।
best new unique business ideas in hindi for students 2025
कोई भी नए लोग बिजनेस आइडिया पर बड़े आराम से काम कर सकते हैं। आपके अपने स्टडी रूम का 25% हिस्सा, इस पूरे बिजनेस के लिए काफी है। घर से चलने वाला बिजनेस है इसलिए ना तो आपका कॉलेज मिस होगा और ना ही आपकी कोचिंग में कोई डिस्टरबेंस आएगा। इसमें serious जैसा कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी यदि किसी को कोई इक्विपमेंट अर्जेंट चाहिए तो आपके घर में आपके सदस्य भी आपकी हेल्प कर सकते हैं।
Business ideas for women in india 2025
यदि आप वर्किंग वुमन है तो इस बिजनेस में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके एक्स्ट्रा इनकम सोर्स क्रिएट कर सकती हैं। यदि आप हाउसवाइफ है तो अपने परिवार का ख्याल रखते हुए भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें बहुत सारा समय खर्च नहीं होता है। दिन भर दुकान पर बैठकर ग्राहकों का इंतजार भी नहीं करना है। अपना काम करते रहिए और जैसे ही आपका मोबाइल बीप बजे, तुरन्त देखें।
Business ideas for retired employees in india 2025
सेवानिवृत्त कर्मचारी अक्सर इस प्रकार के बिजनेस को करना चाहते हैं जिसमें ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और अच्छी खासी कमाई भी होती रहे। यही कारण है कि प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करते हैं। ताकि किराया मिलता रहे। बहुत कम ऐसे लोग होते हैं, जो यह समझते हैं की प्रॉपर्टी का मतलब प्लॉट, खेत, फार्म हाउस, फ्लैट, डुप्लेक्स, मकान ही नहीं होते बल्कि कुछ उपकरण भी होते हैं जो प्रॉपर्टी होते हैं। जो लोग समझते हैं, वही कमाई कर पाते हैं।
Profitable business ideas in india 2025
किसी भी मशीन का किराया करने के लिए बड़ा ही सिंपल सा फार्मूला होता है। उसका Depreciation और एक दिन संचालन का खर्चा+ ट्रांसपोर्टेशन के साथ 100% प्रॉफिट जोड़कर किराया निर्धारित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए पोर्टेबल एसी यदि ₹20000 में खरीदा है तो 30 महीने में इसकी कीमत वसूल हो जानी चाहिए। यानी कि एक महीने में ₹700 की लगभग वसूली होनी चाहिए। इस फार्मूले के हिसाब से 1 दिन की रिकवरी ₹35 होनी चाहिए।
अब इसका मेंटेनेंस और ऑफिस ऑपरेशनल कॉस्ट ₹20 मान लेते हैं।
उपरोक्त दोनों मिलकर ₹55 हो जाते हैं।
इसमें ₹45 अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ दीजिए।
इस प्रकार ₹20000 मूल्य के पोर्टेबल एसी का एक दिन का किराया लगभग ₹700 होता है।
यह फार्मूला लगाकर आप अपनी सभी मशीनों का किराया निर्धारित कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करें